आज शाम है बहुत उदास / भगवतीचरण वर्मा

आज शाम है बहुत उदास
केवल मैं हूँ अपने पास ।
दूर कहीं पर हास-विलास
दूर कहीं उत्सव-उल्लास
दूर छिटक कर कहीं खो गया
मेरा चिर-संचित विश्वास ।
कुछ भूला सा और भ्रमा सा
केवल मैं हूँ अपने पास
एक धुंध में कुछ सहमी सी
आज शाम है बहुत उदास ।
एकाकीपन का एकांत
कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत ।
थकी-थकी सी मेरी साँसें
पवन घुटन से भरा अशान्त,
ऐसा लगता अवरोधों से
यह अस्तित्व स्वयं आक्रान्त ।
अंधकार में खोया-खोया
एकाकीपन का एकांत
मेरे आगे जो कुछ भी वह
कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत ।
उतर रहा तम का अम्बार
मेरे मन में व्यथा अपार ।
आदि-अन्त की सीमाओं में
काल अवधि का यह विस्तार
क्या कारण? क्या कार्य यहाँ पर?
एक प्रशन मैं हूँ साकार ।
क्यों बनना? क्यों बनकर मिटना?
मेरे मन में व्यथा अपार
औ समेटता निज में सब कुछ
उतर रहा तम का अम्बार ।
सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
आज शाम है बहुत उदास ।
जोकि आज था तोड़ रहा वह
बुझी-बुझी सी अन्तिम साँस
और अनिश्चित कल में ही है
मेरी आस्था, मेरी आस ।
जीवन रेंग रहा है लेकर
सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
और डूबती हुई अमा में
आज शाम है बहुत उदास ।

तुम अपनी हो, जग अपना है / भगवतीचरण वर्मा

तुम अपनी हो, जग अपना है
किसका किस पर अधिकार प्रिये
फिर दुविधा का क्या काम यहाँ
इस पार या कि उस पार प्रिये।

देखो वियोग की शिशिर रात
आँसू का हिमजल छोड़ चली
ज्योत्स्ना की वह ठण्डी उसाँस
दिन का रक्तांचल छोड़ चली।

चलना है सबको छोड़ यहाँ
अपने सुख-दुख का भार प्रिये,
करना है कर लो आज उसे
कल पर किसका अधिकार प्रिये।

है आज शीत से झुलस रहे
ये कोमल अरुण कपोल प्रिये
अभिलाषा की मादकता से
कर लो निज छवि का मोल प्रिये।

इस लेन-देन की दुनिया में
निज को देकर सुख को ले लो,
तुम एक खिलौना बनो स्वयं
फिर जी भर कर सुख से खेलो।

पल-भर जीवन, फिर सूनापन
पल-भर तो लो हँस-बोल प्रिये
कर लो निज प्यासे अधरों से
प्यासे अधरों का मोल प्रिये।

सिहरा तन, सिहरा व्याकुल मन,
सिहरा मानस का गान प्रिये
मेरे अस्थिर जग को दे दो
तुम प्राणों का वरदान प्रिये।

भर-भरकर सूनी निःश्वासें
देखो, सिहरा-सा आज पवन
है ढूँढ़ रहा अविकल गति से
मधु से पूरित मधुमय मधुवन।

यौवन की इस मधुशाला में
है प्यासों का ही स्थान प्रिये
फिर किसका भय? उन्मत्त बनो
है प्यास यहाँ वरदान प्रिये।

देखो प्रकाश की रेखा ने
वह तम में किया प्रवेश प्रिये
तुम एक किरण बन, दे जाओ
नव-आशा का सन्देश प्रिये।

अनिमेष दृगों से देख रहा
हूँ आज तुम्हारी राह प्रिये
है विकल साधना उमड़ पड़ी
होंठों पर बन कर चाह प्रिये।

मिटनेवाला है सिसक रहा
उसकी ममता है शेष प्रिये
निज में लय कर उसको दे दो
तुम जीवन का सन्देश प्रिये।

मेरी प्रिय कविता:-गुलज़ार

गुलज़ार

गुलज़ार, ओमप्रकाश वाल्मीकि, जयंत परमार, पोटैटो ईटर्स, कुकुरमुत्ता, वैन गॉग, हिंदी दिवस, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
'सनफ्लावर' वैन गॉग की मशहूर पेटिंग है, जिसके बारे में अहमदाबाद के जयंत परमार ने नज़्म लिखी है.
मेरे लिए यह चुनाव कर पाना बेहद मुश्किल है कि मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा कविता कौन सी है क्योंकि ऐसा करने पर बाक़ी सारी कविताएं बेकार हो जाती हैं.
अलग-अलग मौक़ों पर अलग-अलग नज़्मों की अहमियत होती है. मेरे ख़्याल से किसी भी शायर के लिए यह मुमक़िन नहीं कि वह कोई एक ऐसी कविता बता सके, जो उसे सबसे ज़्यादा प्रिय हो. हां, यह ज़रूर पूछा जा सकता है कि आज मुझे कौन सी कविता अच्छी लग रही है या यह पूछा जा सकता है कि कल कौन सी कविता मुझे पसंद थी.
फर्ज़ कीजिए, कल मुंबई में कोई हादसा हो जाए, विस्फोट हो जाए और उसके बारे में किसी ने कुछ उम्दा कविता कह दी, तो वह अलग बात है. हां, यह ज़रूर है कि कुछ कविताएं, नज़्में ऐसी होती हैं जो हमेशा आपको अच्छी लगती रहती हैं और ऐसी तमाम रचनाएँ हैं. जैसे -
बहुत दिन मैं तुम्हारे दर्द को सीने में लेकर जीभ कटवाता रहा हूं.
उसे शिव की तरह लेकर गले में सारी पृथ्वी घूम आया हूं
कई युग जाग के काटे हैं मैंने 
तुम्हारा दर्द दाख़िल हो चुका अब नज़्म में और सो गया है 
पुराने साँप को आख़िर अंधेरे बिल में जा के नींद आई है.
इस कविता में ख़ासतौर पर शिव का ज़िक्र आता है, पृथ्वी का ज़िक्र आता है. हिंदुस्तानी ज़बान की ख़ूबी ही ऐसी है कि दाईं तरफ़ से बैठो तो उर्दू हो जाती है और बाईँ तरफ़ से बैठो, तो हिंदी हो जाती है.
गुलज़ार, ओमप्रकाश वाल्मीकि, जयंत परमार, पोटैटो ईटर्स, कुकुरमुत्ता, वैन गॉग, हिंदी दिवस, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
गुलज़ार का मानना है कि उनके लिए यह बताना ज़्यादा आसान है कि आजकल उनकी प्रिय कविता कौन सी है.
मुझे कई शायर पसंद हैं. उनमें अहमद नदीम क़ासमी साहब हैं, नसीर अहमद नासिर हैं जो पाकिस्तान के हैं और आज के ज़माने के बहुत ही अच्छे शायर हैं. आज के दौर के जयंत परमार हैं जो अहमदाबाद में रहते हैं और पेंटर हैं. वो पेंटिंग के हवाले से बहुत अच्छी नज़्में लिखते हैं.
वैन गॉग की मशहूर पेंटिंग है 'पोटैटो ईटर्स'. उस पर उन्होंने एक नज़्म लिखी है -
जब भी गुज़रता हूं मैं सूर्यमुखी के पीले खेतों से
बिछा के अपनी आँखें काली मिट्टी में संभल-संभल कर चलता हूं
कुचल न जाएँ वैन गॉग के ताज मेरे पाँव के नीचे
जब भी गुज़रता हूं मैं सूर्यमुखी के पीले खेतों से
आलू खाने वाले यानी 'पोटैटो ईटर्स' बहुत मशहूर पेंटिंग है वैन गॉग की.
खूंटी पर लटकी एक लैंप की पीली-पीली रोशनी में
थकी-थकी सी शाम की पीठ 
दीवारों पर धुएं के बादल की परतें 
कमरे में लकड़ी का टूटा-फूटा टेबल
और पुरानी चार कुर्सियां 
टेबल पर मट्टी की प्लेट में 
उबले आलू की खुशबू 
आलू की खुशबू में भीगा कोमल हाथ
और मेरी दोनों आंखें भी 
ज़ायका लेती हैं आलू का रंगों में

जयंत परमार आज के बड़े महत्वपूर्ण लेखक हैं. वह उर्दू और हिंदी दोनों ज़ुबानों में लिखते हैं. वह हिंदुस्तानी ज़ुबान में लिखनेवाले हैं. वो आज के मशहूर दलित कवि हैं, उनकी कविताएं मुझे बहुत पसंद आती हैं.

मेरी प्रिय कविता -अनामिका



नागार्जुन ने 'हज़ार-हज़ार बाहों वाली', 'खिचड़ी विप्लव देखा है हमने', 'चंदना', 'तालाब की मछलियां' जैसी काव्य रचनाएं कीं.
हिंदी के प्रख्यात कवि बाबा नागार्जुन की कविता 'गुलाबी चूड़ियाँ' मेरी तमाम पसंदीदा कविताओं में से एक सबसे प्रिय कविता है. एक प्रस्तर के भीतर जो स्निग्ध तत्व होता है उसके उद्घाटन की अपनी यतिगति के लिए ये कविता मुझे बेहद पसंद है.
कोई भी व्यक्ति कड़क होता है, कड़क सिंह होता है, मुच्छड़ सिंह होता है लेकिन उसके भीतर भी कुछ न कुछ बड़ा द्रावक होता है जैसे स्मृति का निजी पक्ष.
ये कविता पिता का वात्सल्य रेखांकित करती है ख़ासकर एक ऐसे पिता का वात्सल्य जो परदेस में रहा है. छूटा हुआ परिवार बिहार में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज़्यादातर पिता रोज़गार की चिंता में या किसी राजनीतिक आंदोलन का महास्वप्न अपनी आँखों में ढारे हुए अपना परिवार पीछे छोड़ आते हैं.
प्रगतिशील आंदोलन के दौरान तो ऐसे पिता बहुत हुए जिनके मन में ये अपराधबोध-सा रहा कि हम घर जार के तो आए हैं कबीर की तरह कि 'जो घर जारै आपना चलै हमारे साथ'. लेकिन जिनको सड़क पर छोड़ आए हैं आम की छाया में इंतज़ार करता हुआ, उनका क्या हाल होगा.
तो ये कविता एक तरह का नाट्य है दो ऐसे पुरुषों को बीच में जिनके भीतर पिता का हृदय है. और जैसे स्त्रियों में तादात्म्य घटित होता है वैसे पिताओं में भी होता है. पिता का जो वात्सल्य है वो कम सुंदर नहीं होता. उसका जो स्निग्ध पक्ष होता है, ये कविता अपनी पूरी बनावट में उसे धीरे-धीरे उजागर कर देती है.
यहां विरोधाभासों का अच्छा मंचन देखने को मिलता है -

नागार्जुन ने 'गुलाबी चूड़ियाँ' कविता 1961 में लिखी थी.
"अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रोबीला चेहरा
आहिस्ते से बोला: हाँ सा'ब
लाख कहता हूँ, नहीं मानती है मुनिया
टाँगे हुए है कई दिनों से
अपनी अमानत
यहाँ अब्बा की नज़रों के सामने
मैं भी सोचता हूँ
क्या बिगाड़ती हैं चूड़ियाँ
किस जुर्म पे हटा दूँ इनको यहाँ से?
और ड्राइवर ने एक नज़र मुझे देखा
और मैंने एक नज़र उसे देखा
छलक रहा था दूधिया वात्सल्य बड़ी-बड़ी आँखों में" (गुलाबी चूड़ियाँ - नागार्जुन)
ट्रक ड्राइवर, रिक्शावाले, ठेलेवाले - जितने भी परदेसी जितने भी परदेसी पिया हैं जिनका ज़िक्र लोककथाओं, गाथाओं और लोकजीवन में आता है, उनके हृदय में जो छोड़ी हुई बेटी का हृदय धड़कता है, उसका ये कविता पूरी त्वरा में मंचन करती है.
यहां पर अधेड़ उम्र के मुच्छड़ चेहरे की बड़ी-बड़ी आँखों में दुधिया वात्सल्य की उपस्थिति दरअसल मनुष्य के मन में, कड़क से कड़क मनुष्य के मन में कोमल भावनाओं की उपस्थिति है जो कि एक बहुत ही द्रावक स्थिति है.
मुझे ये कविता इसलिए भी महत्वपूर्ण लगती है कि यहां पर प्रगतिशील आंदोलन के समय में सारे के सारे लोग सड़क पर थे जैसे इप्टा के लोग, उनके यहां बच्चियां बहुत तेजस्विनी दिखाई गई हैं.
जैसे 'काबुलीवाला' में या फिर त्रिलोचन की 'चंपा काले काले अच्छर में' या फैज़ की जो 'मुनिज़ा' कविता है उसमें.

उनकी पत्नियां तो मुंह सिल के बैठी हैं, लेकिन जो नई बच्चियां बड़ी हो रही हैं वो सब की सब तर्क करनेवाली और तेजस्विनी लड़किया हैं. ये हमारे भविष्य को एक संबल देनेवाला बिंब है. इसलिए ये कविता मुझे बहुत अच्छी लगती है.

Shailja Pathak


यादें हमारी निजी थाती होती हैं ...जब चाहें जैसे चाहें उनसे दो चार होते रहें ...एक बड़े आँगन में विलाप की चादर बिछी है लोग छाती कूट कर रो रहे हैं ..हम हिस्सा नही बन पाते ..हम अपने हिस्से का सन्नाटा खंघालतेहैं .. एक खाली कुर्सी पर बैठ बिना वजह हिलते हुए शून्य में एक चेहरा काढते हैं ..जिसकी आँखें इतनी छोटी हैं की आपकी आखों में डूब कर ख़तम हो जाएँ ..वो दावा भी यही था ..रहा तो प्रेम पर बेहतर कवितायेँ लिखूंगा ..गर नही तो यहीं तुम सबकी आँखों में दिलों में मर जाऊँगा की जी जाऊँगा शायद .

.बेवकूफी ही सही पर करने का मन करता है की वापस आ जाते... एक बात करनी है ..एक आखिरी बार तुम्हारी कही टुकड़ो वाली उदासी को समझने के लिए ..पर नही ..जाने के तमाम रास्ते हैं ..वापस लौट आने का कोई भी नही ...उस आखिरी साँस पर तुमसे जुडा हर शख्स एक बार जरुर बेचैन हुआ होगा ..अचानक जलने लगी होंगी आँखें ..परदे हटा कर उजाले को देखा होगा ...एकदम से बेतहाशा पिने लगा होगा ठंठा पानी की कुछ अटक सा गया निगलना है .

.मुझे हमेशा लगा ..बिछड़ने की दस्तक हर प्यार करने वाले के दिलों में होती है ..पर समय रहते हम कभी नही समझ पाते ..दरवाजे के उस पार एक प्यासा है ग्लास भर पानी की खातिर जान से चला गया ...ओह ..तुम्हें छूते हुए जैसे ही गांठों से हमारे हाथ गुजरे हम रुक कर क्यों नही पूछ पाए ...सब ठीक तो हैं ना ??दोस्त प्रेम लिखता हुआ टूट रहा हो ..हर दिन एक नई उदासी से धो रहा हो अपने हाथ ..अपने आँखों में किसी और ही दुनियां का नक्शा बना रहा हो ...बिलकुल हमारे पास से मुस्कराता हुआ उठ कर चला जाये ये कहता .चलो मिलते है फिर ...हमने रोक कर एक बार गले क्यों ना लगा लिया ..अरे रुको अभी कहाँ जा रहे हो ..चलते हैं ना साथ ..

.पर तुमने अपने लिए अपना जाना चुन लिया ..धुआं राख मिट्टी और पानी की किधर होती है शकल ...सब एक हो गये ..ये जीना मरने के बाद का मरना है ...एक आग की जहर में बुझी खबर ..वो नही रहे...काला पड़ता शरीर ..मूक होते शब्द ..सन्नाटे को धुनना खाली कुर्सी पर तेज हिलना ..नही मानने के झूठ में ..आँखों में डूबती एक बेहद छोटी आँख ..नदियाँ ..ज्वार ...बाढ़ ....बिलकुल हरी पत्ती जो लहराती हुई ...नदी की छाती पर सवार ..फिर गोते लगाती सी ...

बस आँख बंद ..और कुछ नही ....एकांत रुदन ..ये मरना मारता है ...

rajesh asthana

हाँ मैँ गरीब का बेटा हूँ...
जिँदगी का हर सितम मैँ सह लेता हूँ
मजबूरियोँ मेँ भी खुश रहता हूँ
चंद टुकड़ोँ से पेट भर लेता हूँ..
क्यूँकि मैँ गरीब का बेटा हूँ
ठण्डी मेँ ठिठुर लेता हूँ बरसात मेँ भीग लेता हुँ
गरमी पाँव जलाती है तो पत्थरोँ पे मैँ सो लेता हूँ
क्यूँकि मैँ गरीब का बेटा हूँ
हाँ मैँ गरीब का बेटा हूँ...
जिँदगी का हर सितम मैँ सह लेता हूँ
मजबूरियोँ मेँ भी खुश रहता हूँ
चंद टुकड़ोँ से पेट भर लेता हूँ..
क्यूँकि मैँ गरीब का बेटा हूँ
ठण्डी मेँ ठिठुर लेता हूँ बरसात मेँ भीग लेता हुँ
गरमी पाँव जलाती है तो पत्थरोँ पे मैँ सो लेता हूँ
क्यूँकि मैँ गरीब का बेटा हूँ

rajesh asthana

बच्चा बोला देख कर मस्जिद आलीशान, 
अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान.
- निदा फाजली